Haridwar : उत्तराखंड: धर्म नगरी का अधर्मी पिता, नशे के लिए बेटी पर लगा दी आग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: धर्म नगरी का अधर्मी पिता, नशे के लिए बेटी पर लगा दी आग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में अधर्मी पिता ने ऐसी करतूत की है, जिससे लोग हैरान हैं। शराब के नशे में धुत्त रहने वाले इस पिता ने शराब के लिए अपनी बेटी पर ही हमला कर दिया। केवल हमला ही नहीं किया, जब बेटी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी।

लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। लड़की को फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडी घाट पुल के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली ममता के पति का देहांत हो चुका है। वो मेहनत कर पैसे कमाती है। पास में ही रहने वाले पिता ने नशे के लिए पैसे ना देने पर अपनी बेटी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी।

आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में परिवार के अन्य सदस्यों से संपर्क करने के साथ ही तहरीर का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article