देहरादून : देहरादून आईटी पार्क में तीन एकड़ जमीन पर स्टार्टअप हब बिल्डिंग का निर्मार्ण किया जा रहा है। बिल्डिंग का शिलान्यास आज केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में किया। स्टार्टअप हब बनने से राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आईटी पार्क देहरादून में मौजूद रहे। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस कि स्टार्टअप हब सेंटर से युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी। स्टार्ट अप कैसे शुरू करें और किन क्षेत्रों में किया जा सकता है, यहां सभी चीजों के बारे में बताया जाएगा। जिसका सीधा लाभ राज्य के युवाओं को मिलेगा। रोजगार सृजन में स्टार्ट अप हब बेहतरीन विकल्प साबित होगा।