Dehradun : उत्तराखंड : मसूरी टनल का शुभारंभ करने आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मसूरी टनल का शुभारंभ करने आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Ganesh joshi

Ganesh joshi

देहरादून: एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय एमएसएमई और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से ट्रांस्पोर्ट भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को 700 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 2.74 किलोमीटर लम्बी टनल को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हरी झंडी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। टनल के निमार्ण कार्य का उद्घाटन करने गडकरी अक्टूबर में आएंगे।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान देहरादून जनपद के कोरोना उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी के तौर पर कोरोना उपचार व्यवस्थाओं में व्यस्त होने के कारण गणेश जोशी मंत्री बनने बाद पहली बार केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। मसूरी टनल निमार्ण की स्वीकृति प्रदान करने पर केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए उन्होंने बताया कि जाम की वजह से पर्यटकों पर बड़ा ही नकारात्मक असर पड़ रहा था। आपके द्वारा मसूरी नगर को टनल के रूप में दिया गया यह अमूल्य उपहार न सिर्फ मसूरी नगर बल्कि उत्तरकाशी के निवासियों के लिए भी नई सम्भावनाओं के द्वार खोलेगा।

एमएसएमई मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गड़करी के समक्ष राज्य की लघु एवं मध्यम व नैनो उद्यामों से जुड़ी दिक्कतों पर सहयोग की मांग रखी। जिस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा हर संभव सहयोग का वादा किया। साथ ही खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड के चम्बा, श्रीनगर, अल्मोड़ा, कालाढुंगी इत्यादि नगरों में स्थापित बन्द पड़े प्रशिक्षण केन्द्रों व उत्पादन इकाईयों के पुनरोद्धार के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की मांग की।

जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आप प्रस्ताव भेजें, मंत्रालय की ओर से राज्य के प्रस्तावों को मैं स्वीकृत करुंगा। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में राज्य में बहुत संभावनाएं हैं।किमाड़ी मोटर मार्ग के लिए सीआरएफ से दिया जाएगा सहयोग- मसूरी के किमाड़ी क्षेत्र की सड़क के निमार्ण हेतु कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने आश्वस्त किया कि केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के माध्यम से इस हेतु सहयोग प्रदान किया जाऐगा।

Share This Article