Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : चोरगलिया थाना क्षेत्र में दानिबंगर के पास भीषण सड़क हादसे में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। जिससे उसमें सवार 5 लोगों में से 2 की मौत हो गयी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं, जो लखीमपुर से भीमताल जा रहे थे।

इस दौरान स्कॉर्पियो दानिबंगर के पास डिवाइडर से टकराकर पेड़ में जा घुसी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। चोरगलिया पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त राजू और अवधेश के रूप में की गई है जो लखीमपुर के रहने वाले हैं बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share This Article