Dehradun : उत्तराखंड : 24 घंटे के भीतर, हर एक घंटे में तीन कोरोना मरीजों की मौत! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 24 घंटे के भीतर, हर एक घंटे में तीन कोरोना मरीजों की मौत!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak
FILE PHOTO
aaj tak
FILE PHOTO

देहरादून: कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में लगातार पाचं से सात हजार तक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। केवल नए मामले ही नहीं, बल्कि मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पहले यानी बुधवार को सबसे ज्यादा 7793 कोरोना के नए ममाले सामने आए, जबकि 128 लोगों की मौत हो गई थी।

राजधानी देहरादून में 24 घंटे में 73 लोगों की मौत हो गई। इस हिसाब से औसत देखा जाए तो देहरादून में प्रत्येक एक घंटे में 3 लोगों की मोत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 मरीजों ने दम तोड़ा। अधिक लोगों की मौत होने से रायपुर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही है।

एम्स ऋषिकेश में नौ, सीएमआई हॉस्पिटल में तीन, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में सात, लेहमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर में एक, मैक्स हॉस्पिटल में चार, ओएनजीसी हॉस्पिटल में एक, श्रीमहंत इंदिरेश हॉस्पिटल में चार, एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में एक, सुभारती हॉस्पिटल में एक, वेलमेड हॉस्पिटल में तीन और मिलिट्री हॉस्पिटल में सात लोगों की मौत हुई।

Share This Article