Highlight : उत्तराखंड: यहां बड़े स्तर पर हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां बड़े स्तर पर हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
transfer

uttarakhand-highcourt.jpg-

नैनीताल : हाईकोर्ट ने कई जिला अदालतों के न्यायिक अधिकारियों का स्थानातरण किया है,जबकि कुछ अन्य न्यायाधीशों की पदोन्नति भी मिली है। गुरुवार रात रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। जारी सूची में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, परिवार न्यायाधीश व अन्य शामिल हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रार जनरल ने सभी को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

  • देहरादून में परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल बनाया गया है।
  • हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल अनिरुद्ध भट्ट को एडीजे हरिद्वार बनाया गया है।
  • रितेश श्रीवास्तव को 4 वें से 5 वें एडीजे हरिद्वार बनाया गया है।
  • अरविंद त्रिपाठी को पब्लिक सर्विस कमीशन के लीगल एडवाइजर से एडीजे अल्मोड़ा बनाया गया है।
  • अल्मोड़ा की परिवार न्यायाधीश कुसुम को एडीजे हरिद्वार बनाया गया है।
  • सिविल जज बागेश्वर विवेक श्रीवास्तव को पदोन्नति के बाद उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल बनाया गया है।
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव चमोली सुधीर कुमार सिंह को 7वें एडीजे देहरादून बनाया गया है।
  • ऋषिकेश से मनमोहन सिंह को पदोन्नति के बाद 8वें एडीजे देहरादून बनाया गया है।
  • उत्तरकाशी के सीजेएम मदन राम को पदोन्नति के बाद हाईकोर्ट रजिस्ट्रार बनाया गया है।
  • एडीजे विकासनगर योगेश कुमार गुप्ता को परिवार न्यायालय देहरादून के प्रिंसपल न्यायाधीश बनाया गया है।
  • पारुल गैरोला को पोक्सो कोर्ट हरिद्वार से अल्मोड़ा परिवार न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के सचिव उदय प्रताप सिंह को परिवार न्यायाधीश खटीमा बनाया गया है।
  • सिविल जज नैनीताल सविता चमोली को राज्य लोक सेवा आयोग में लीगल एडवाइजर बनाया गया है।
  • सुधीर तोमर को सीजेएम रुद्रपुर से परिवार न्यायालय रुद्रपुर बनाया गया है।
  • सिविल जज खटीमा धर्मेंद्र कुमार सिंह को पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल में रजिस्ट्रार बनाया गया है।
  • पदोन्नत महेंद्र मोहन पांडे को सीजेएम नैनीताल से राज्य न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली को एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया है।
Share This Article