Highlight : उत्तराखंड : पुलिस में बड़े स्तर पर ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलिस में बड़े स्तर पर ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
POLICE TRANSFER

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने कई कोतवाल और दरोगाओं के के ट्रांसफर कर दिए। इनमें कुछ को नई पोस्टिंग का इनाम मिला तो कुछ को सजा के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। लंबे समय से लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टरों को भी चैकी में तैनाती दी गई।

1-इंस्पेक्टर रवि कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी एसओजी/साइबर.
2-इंस्पेक्टर अबुल कलाम, प्रभारी एसओजी/साइबर सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर.
3-सब इंस्पेक्टर नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी मो. फारेंसिक टीम हल्द्वानी.
4-सब इंस्पेक्टर भगवान सिहं महर, थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष काठगोदाम.
5-सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा से थानाध्यक्ष मुखानी.
6-सब इंस्पेक्टर मो. यूनूस एसएसआई, मल्लीताल से थानाध्यक्ष बनभूलपुरा.
7-सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह एसएसआई, हल्द्वानी से एसएसआई मल्लीताल.
8-सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह नेगे, थाना हल्द्वानी से एसएसआई हल्द्वानी.
9-सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार शर्मा, चैकी मेडिकल हल्द्वानी से प्रभारी चैकी टीपी नगर.
10-सब इंस्पेक्टर मुनब्बर हुसैन, प्रभारी चैकी मण्डी से थाना लालकुंआ.
11-सब इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र जोशी, प्रभारी मो. फारेंसिक टीम हल्द्वानी से प्रभारी चैकी मण्डी.
12-सब इंस्पेक्टर नितिन बहुगुणा, थाना कालाढूंगी से चैकी पीरूमदारा.
13-सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार राठौर, थाना मुखानी से प्रभारी बी. चैकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी.
14-सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, थाना बनभूलपुरा से प्रभारी बी. चैकी खेड़ा काठगोदाम.
15-सब इंस्पेक्टर मुहम्मद आसिफ खान, पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी.
16-सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, पुलिस लाइन से चैकी बेलपड़ाव कालाढूंगी.
17-सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, चैकी बेलपड़ाव से चैकी टीपी नगर..
18-सब इंस्पेक्टर संजय बोरा, थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा.
19-सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, थाना भीमताल से प्रभारी देख-रेख चैकी सलड़ी.

Share This Article