Dehradun : उत्तराखंड : फिर फर्जी Corona रिपोर्ट लेकर पहुंचे पर्यटक, ऐसे खुला राज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : फिर फर्जी Corona रिपोर्ट लेकर पहुंचे पर्यटक, ऐसे खुला राज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून : राज्य में घूमने आने वाले पर्यटक कोरोना की फर्जी रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे हैं । आज राज्य में 35 फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली हैं। इससे पहले नैनीताल में 14 ऐसे केस पकड़े गए थे। पुलिस ने आज क्लेमेंट टाउन के आशारोड़ी में 35 फर्जी रिपोर्ट पकड़ी हैं। क्यूआर कोड से इनका राज खुल गया। सबसे ज्यादा यूपी और दिल्ली के पर्यटक नकली रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे हैं।

देहरादून-मसूरी घूमने आए 13 पर्यटकों के पास मिली कोरोना निगेटिव रिपोर्ट इससे पहले कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लेकर देहरादून-मसूरी घूमने आ रहे 13 पर्यटकों को पुलिस ने क्लेमेंट टाउन के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों में आए चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया था की मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ पर्यटक कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर देहरादून आ रहे हैं। इस आधार पर आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम के साथ सख्ती से चेकिंग अभियान शुरू की गई।

Share This Article