Dehradun : उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने किया स्की एवं स्नो बोर्ड टीम के सदस्यों को सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने किया स्की एवं स्नो बोर्ड टीम के सदस्यों को सम्मानित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में 7 से 11 मार्च के मध्य गुलमर्ग में आयोजित हुए पहले खेलो इण्डिया शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग करने वाले राज्य के स्की एवं स्नो बोर्ड टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। उल्लेनीय है कि इस आयोजन में उत्तराखंड को विभिन्न स्पर्धाओं में कुल 10 मेडल हासिल किए।

उन्होंने कहा कि राज्य के इन प्रतिभाशाली युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।पर्यटन विभाग साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर कतिपय आयोजन करता है। इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय युवाओं को इन खेलों में दक्षता विकास के अवसर मिलते हैं, जिनका लाभ उठाकर वे उच्च स्तरों पर अपनी प्रतिभा को बेहतर रूप में प्रदर्शित कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में खेलों इण्डिया के अंतर्गत इस प्रकार के अयोजन उत्तराखंड में करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन सचिव जावलकर प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से रूबरू हुए।

स्थानीय युवाओं को मिले सकेगा इसका अधिक लाभ-दिलीप जावलकर

उन्होंने कहा कि औली में स्की तथा स्नो बोर्ड प्रतिस्पर्धाओं को भविष्य में और अधिक बेहतर रूप में आयोजित किया जाएगा, ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ स्थानीय युवाओं को मिल सके।इस दौरान प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। बालक वर्ग में महक कवान ने स्लेलम तथा जायंटस्लेलम स्पर्धांओं में प्रथम प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में मानसी र्फस्वाण ने स्लेलम में प्रथम तथा जायंट स्लेलम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अमीषा चैहान ने स्लेलम स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में आयुष भट्ट, अंजु भुजवान, दीपक जोशी, अंकित कवान, अभिषेक, अक्षय कवान विकेश डिमरी, रोहित नेगी, रविद्र कंडारी एवं मयंक डिमरी आदि को सम्मानित किया गया।

Share This Article