Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : तेंदुए की खाल के साथ तीन गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amit shah

amit shahकालाढूंगी : वन विभाग की एसओजी टीम ने गुलदार के खाल की तस्करी कर रहे 3 लोगो को गिरफ़्तार करने में सफ़लता पाई है। 1 गुलदार की खाल समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अपराध नियंत्रण ब्यूरो की तरफ से मिली सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने हल्द्वानी के लामाचौड़ पुल पर 3 आरोपियों को गुलदार की खाल के साथ धर दबोचा, खाल जिस आदमी को सप्लाई की जानी थी वो वन विभाग के टीम के हाथ नही आ सका, पकड़े गए आरोपियों में 2 रामनगर औऱ 1 उधम सिंह नगर के बाजपुर का रहने वाला है, फिलहाल टीम द्वारा आरोपियों से उनके पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी ली जा रही है।

आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान मोहन राम पुत्र राना राम निवासी रामनगर, रमेश लाल पुत्र राम लाल निवासी मालधन चौड़ रामनगर, राकेश कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी राम जीवन पुर बाजपुर, के रुप में हुई। पूछताछ के बाद तीनों आऱोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

टीम में एसओजी तराई केंद्रीय कैलाश तिवारी एवं एसओजी टीम के अन्य सदस्य, डी डी मलकानी वन दरोगा, दिनेश साही वन दरोगा, अंकित जायसवाल वन रक्षक, हरीश नयाल, नीरज तिवारी, वाहन चालक गिरधारी राम एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली की टीम रही।

Share This Article