Dehradun : उत्तराखंड: सरकार के इस फैसले से इन हजारों शिक्षक और कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: सरकार के इस फैसले से इन हजारों शिक्षक और कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादूनः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की सहमति के बाद उत्तराखंड के अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल गई है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अटल आयुष्मान योजना के दायरे में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों कर्मचारियों को शामिल करने पर सहमति जता दी है। इसके साथ ही अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को योजना के समस्त लाभ मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को अटल आयुष्मान योजना के तहत स्टेट गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में शामिल किए जाने के बाद से शासकीय प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उक्त मांग को मान लिया है। अपर सचिव रवनीत चीमा की ओर से इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। अब निदेशालय स्तर से इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसका लाभ राज्य के सैकड़ों अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के हजारों कार्मिकों को होगा

Share This Article