Highlight : उत्तराखंड : ये सड़क लावारिस है, यहां NHAI का आना मना है! लोग चोटिल हो रहे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ये सड़क लावारिस है, यहां NHAI का आना मना है! लोग चोटिल हो रहे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर :(मोहम्मद यासीन) : एनएच- 74 पर फ्लाइओवर का निर्माण पिछले दो वर्ष से पूरा न हो पाने के कारण गौला नदी के पुल से लेकर पुलभट्टा थाने तक की सड़क को एनएचएआइ ने लावारिस छोड़ दिया है। जिसके चलते सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यहीं हालत फ्लाई ओवर के दूसरे सिरे पर भी होती जा रही है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना में लोग चोटिल होने के साथ ही काल का ग्रास बन रहे है। लेकिन एनएचएआइ को इससे कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा है। उधर प्रशासन की भी इस मामले को लेकर उदासीनता का खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। । पुलभट्ठा क्षेत्र में अधूरी पड़ी सड़क पर आए दिन वाहन पलट जाते हैं। लेकिन बहरे हो चुके सिस्टम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।

 

आपको बता दें कि काशीपुर से सितारगंज तक एनएच 74 का निर्माण गल्फार कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। करीब छह साल से इस एनएच का निर्माणकार्य अभी तक अटका हुआ है। नेशनल हाइवे से जुड़ी पुलभट्ठा स्थित सड़क वर्षों से टूटी हुई है। यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं यही नहीं थोड़ी सी बरसात से सड़क तालाब बन जाती है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार की देर को पुलभट्ठा क्षेत्र में सड़क पर बने गड्ढों के कारण एक ट्रक पलट गया, जिसे बुधवार को पुलिस के द्वारा खींच कर लाया गया है। यह हाल एक दिन का नहीं सड़क की बदहाली से इस तरह के हादसे आये दिन हो रहे हैं। बता दें कि इस सड़क को लेकर कई बार आंदोलन भी किये जा चुके हैं लेकिन हालात जस का तस ही हैं।

Share This Article