Highlight : उत्तराखंड : 6 माह बाद खुला था ये हाईवे, आज फिर हो गया बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 6 माह बाद खुला था ये हाईवे, आज फिर हो गया बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे फिर बंद हो गया है। मार्ग कौड़ियाला-तोता घाटी के बीच काम के दौरान 15 मीटर हिस्सा पूरी तरह ढह गया, जिससे वाहनों का संचालन बंद हो गया। आज सुबह से वाहनों को मलेथा चम्बा रूट पर डाइवर्ट किया गया। पीडब्ल्यूडी की मानें तो शाम तक हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि जिस तरह से स्थिति नजर आ रही है। उससे मार्ग के शाम तक ठीक होने की उम्मीद कम ही है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शाम साढ़े पांच बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक वाहन नहीं चलेंगे। टिहरी डीएम जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मार्च में लॉकडाउन के बाद से ही मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी के पास बंद था। 15 अक्टूबर को ही मार्ग को फिर से खोला जा सकता था। एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने बताया कि छोटे वाहन सुबह छह बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेंगे, लेकिन बड़े ट्रक और बसों को अभी संचालन की अनुमति नहीं है।

तोता घाटी के पास मार्ग मार्च से ही पास पहाड़ से मलबा आने के कारण बंद था। 17 अक्तूबर को एनएच ने तोताघाटी के पास हाईवे खोल दिया था। लेकिन, पहाड़ में फंसी चट्टानों को हटाने के लिए फिर यातायात बंद कर दिया गया था। शक्रवार देर रात को काम के दौरान पहाड़ी से गिरी चट्टानों और मलबे के कारण सड़क को 15 मीटर हिस्सा फिर ढह गया।

Share This Article