Highlight : उत्तराखंड : धंसने लगा ये फ्लाईओवर, ऐसे हो रही लीपापोती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : धंसने लगा ये फ्लाईओवर, ऐसे हो रही लीपापोती

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

 

देहरादून: ऋषिकेश में नेपाली फार्म फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा धंसने लगा है। बारिश के बाद मिट्टी के धंसने से फ्लाईओवर पर कई गड्ढे हो गए हैं। कार्यदायी संस्था गड्ढों को कंक्रीट से भरकर लीपापोती करने में जुटी है। मानसून ने नेपाली फार्म फ्लाईओवर के कार्यों की पोल खोल दी है।

बारिश के बाद फ्लाइओवर के एक बड़े हिस्से पर मिट्टी धंसने से गड्ढे हो गए हैं। कार्यदायी संस्था गड्ढों को कंक्रीट से भरकर डामरीकरण करा रही है। कंक्रीट भरने के बाद भी मिट्टी धंसने का सिलसिला जारी। फ्लाइओवर की सड़क पर कई जगह दरार भी साफ देखी जा सकती है। हाल में ही पानी की निकासी के लिए प्रभावित हिस्से के पास कई वॉटर पास होल भी बनाए गए हैं।

एनएचएआई परियोजना निदेशक विभव मित्तल ने फ्लाइओवर की गुणवत्ता ठीक है। फ्लाइओवर में पानी घुसने के चलते मिट्टी बैठ गई थी। फ्लाइओवर मरम्मत का कार्य कर दिया गया है। बारिश के दौरान इस तरह के नुकसान सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि ऐसी दिक्कतें होती रहती हैं। सभी समस्याओं को ठीक किया जा रहा है।

Share This Article