Dehradun : उत्तराखंड : आरक्षण रोस्टर को लेकर गठित समिति की दूसरी बैठक कल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : आरक्षण रोस्टर को लेकर गठित समिति की दूसरी बैठक कल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

amit shahदेहरादून : उत्तराखंड में सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में किये बदलाव के बाद उत्तराखंड में जमकर बवाल हुआ था जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकार द्वारा आरक्षण रोस्टर को लेकर उस समिति का गठन किया गया था जिसकी दूसरी बैठक कल यानी की मंगलवार को होनी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में यह बैठक विधानसभा में होनी है। जिसमें जनरल ओबीसी मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ एससी एसटी मोर्चा के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे जिन की राय समिति लेगी।

वहीं बैठक से पहले जनरल ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि राज्य गठन के बाद पहली बार सरकार ने आरक्षण का रोस्टर तैयार किया है जो पूरी तरीके से सही है। यदि उसमें अगर कोई बदलाव होता है तो जनरल ओबीसी मोर्चा उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।

Share This Article