Big News : उत्तराखंड : पुलवामा के शहीद को पुलिस का सलाम, परिवार को दिए 7 लाख 25 हजार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पुलवामा के शहीद को पुलिस का सलाम, परिवार को दिए 7 लाख 25 हजार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukऊधमसिंह नगर: पुलिस की आलोचना भी होती है, लेकिन कुछ अच्छा करने पर भरपूर सराहना भी की जाती है। पुलिस ने शहीदों के परिवारों की मदद का जो वादा किया था, उसे निभाया भी है। पहले देहरादून पुलिस ने पुलवामा हमले में शहीद हुए उत्तरकाशी निवासी मोहन लाल रतूड़ी के परिवार को सात लाकह रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। अब ऊधमसिंह नगर पुलिस ने नानकमत्ता के शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के परिवार को 7 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहयता दी है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुये थे, जिनमें एक जवान नानकमत्ता थे। इन शहीद सैनिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए उत्तराखंड पुलिस जिम्मा उठाया था, जिसे पुलिस ने पूरा कर दिखाया। प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों ने अपनी वेतन से शहीदों के परिवारों के लिए रकम जमा की थी।

पुलिस ने तय किया था कि जो भी रकम जमा होगी। उसके 50 प्रतिशत शहीद स्थानीय जवानों और 50 प्रतिशत सीआरपीएफ के महानिदेशक के जरिए केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के माध्यम से अन्य शहीदों को प्रदान की जायेगी। पुलिस के आला अधिकारियों ने सहायता राशि का चेक शहीद वीरेंद्र राणा की पत्नी रेनू राणा को दिया। डीजीपी अनिल रतूड़ी के निर्देश के बाद आज ऊधमसिंह नगर के एसएसपी बरिदंरजीत सिंह ने शहीद के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को भविष्य में भी हर संभव मदद देने का वादा किया। एसएसपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है।

Share This Article