Highlight : उत्तराखंड : उफान पर आया नाला, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : उफान पर आया नाला, पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर मैदानी और तराई के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। काठगोदाम में नरीमन चौराहे के पास कलसिया नाला भारी उफान पर है।

पानी की तीव्रता को देखते हुए आसपास के लोगों में भय का माहौल है जबकि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है। नाले के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने नाले के आसपास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और नाले के पास ना जाने की अपील की है, और अधिकारियों कर्मचारियों को हर हालात से निपटने के निर्देश जारी किए हैं।

लगातार बारिश के कारण प्रदेशभर में अब भी कई सड़के बंद हैं, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा मार्गों के साथ ग्रामीण संपर्क मार्गों पर भी लगातार मलबा आ रहा है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Share This Article