Dehradun : उत्तराखंड: कंपनी ने पहले जमीन कब्जाई, अब ग्रामीणों को नौकरी से निकाला, मंत्री ने दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कंपनी ने पहले जमीन कब्जाई, अब ग्रामीणों को नौकरी से निकाला, मंत्री ने दिए ये निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

देहरादून: वन एवं पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधानसभा कक्ष में विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी और श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के कार्यदायी संस्था जीवीके कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ द्वारा गॉव वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए समीक्षा बैठक की गई। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कम्पनी से निकाले गये 90 कार्मिकों को पुनः समायोजित करने और वन टाईम सेटेलमेन्ट के लिए एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया।

डीएम टिहरी की अध्यक्षता में कमेटी बनाने और इस कमेटी में पर्यावरण बोर्ड के प्रतिनिधि, श्रमायुक्त और जेवीके कम्पनी के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। यह कमेटी 15 दिनांे में इससे सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रस्ताव देगी। इस प्रस्ताव पर सरकार अपनी निर्णय लेगी। इसके अलावा इस क्षेत्र में बनाए गये अधूरे सड़क का निर्माण, लाईट का प्रबन्ध और लीकेज ठीक करने के लिए इत्यादि क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए 15 नवम्बर 2021 तक का समय दिया गया।

विधायक विनोद कण्डारी द्वारा वन मंत्री को अवगत कराया कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के कार्यदायी संस्था जीवीके कम्पनी को जमीन देने के बावजूद भी कम्पनी द्वारा ग्रामीणों के रोजगार छीन लिये गये है। कम्पनी द्वारा बिना नोटिस दिये बगैर 90 कार्मिकों को बिना कारण के हटा दिया गया, जिससे उक्त कार्मिकों को परिवार के भरण पोषण में कठिनाई उत्पन्न हो गई।

Share This Article