Highlight : उत्तराखंड : बच्चे को टीका लगाने ले गए थे अस्पताल, स्वास्थ्यकर्मी ने तोड़ दी टांग! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बच्चे को टीका लगाने ले गए थे अस्पताल, स्वास्थ्यकर्मी ने तोड़ दी टांग!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

लकसर: लक्सर के एक गांव में परिजनों ने टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर 4 महीने के बच्चे के पैर की हड्डी तोड़ने का आरोप गलाया है। खड़ंजा गांव में बीती 28 तारीख को टीकाकरण कैंप लगाया गया था, जिसमें गांव के तौकीर आलम अपने बच्चे को टीका लगवाने ले गए थे। आरोप है कि इस टीकाकरण के दौरान वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चे को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया गया।

जिसके चलते थोड़ी देर बाद ही बच्चे ने दर्द से तडपना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बच्चे के पैर पर सूजन भी आनी शुरू हो गयी। परिजनों ने पहले तो सोचा कि इंजेक्शन से दर्द और सूजन आ गई होगी, जब बच्चे के परिजनों ने लक्सर पहुंचकर निजी अस्पताल में एक्सरे कराया, तो उसमें उसके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया।

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि वह घटना की शिकायत करने लक्सर कोतवाली पहुंचे तो वहां पर उनकी एक नहीं सुनी गई। उनको सीएमओ के पास शिकायत करने की बात कहकर लौटा दिया गया। पीड़ित परिजनों ने अब न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article