देहरादून : लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं। लगातार स्कूल बंद रहने के कारण पढ़ाई भी नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सिलेबस कम करने का फैसला लिया है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी निर्देश जारी किए हैं कि राज्य में कि एनसीईआरटी का कोर्स 30 प्रतिशत कम किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सिलेबस भले कम किया जा रहा हो, लेकिन पठन-पाठन सामग्री का आधारभूत ज्ञान और महत्व कम नहीं होने दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने स्कूल खोले जाने से इनकार किया था। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से स्कूल 50 प्रतिशत टीचरों की अनुमति और छात्रों के लिए परामर्श की छूट का प्रवधान हे। लेकिन, शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्कूल नहीं खुलेंगे।
छात्रों पर पहले ही आॅनलाइन पढ़ाई का दबाव है, ऐसे में छात्रों पर दबाव कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। आॅनलाइन पढ़ाई छात्रों के अलग अनुभव तो है, लेकिन इससे कई दिक्कतें भी हो रही हैं। जिसके चलते 30 प्रतिशत सिलेबस कम करने का निर्णय लिया गया।