Highlight : उत्तराखंड : नहीं थम रहा आतंक, एक और महिला को मार डाला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नहीं थम रहा आतंक, एक और महिला को मार डाला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
guldar

guldar

हल्द्वानी: गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक हमलों में लोगों की जानें जा रही हैं। हल्द्वानी क्षेत्र में ही पिछले दो दिन में गुलदार दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है। लगातार घटनाओं से जहां लोग दहशत में हैं। वहीं, लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी है। लोगों का जरूरी काम से जंगल और खेज जाना भी दूभर हो गया है।

जंगल के इलाकों से सटे क्षेत्रों में इन दिनों लगातार बाघ का आतंक जारी है। आज एक बार फिर से दमूवाढूंगा क्षेत्र के कुमाऊँ कालोनी में बाघ ने महिला के उपर हमला कर दिया है। जिसमे महिला की मौत हो गई है, महिला जंगल में घास काटने के लिये गई थी।

अचानक घात लगाए आदमखोर बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है। पूरा मामला फतेहपुर रेंज के कुमाऊं कालोनी का है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

Share This Article