Dehradun : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिला अपना भवन, सीएम ने किया लोकार्पण, लागत 5 करोड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिला अपना भवन, सीएम ने किया लोकार्पण, लागत 5 करोड़

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ayodhaya ram mandir

ayodhaya ram mandir

देहरादून : लंबे इंतजार के बाद आज शुक्रवार 7 अगस्त को आखिरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अपना भवन मिल गया। जी हां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नए भवन का रायपुर में लोकार्पण किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का भवन 5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। लोकार्पण के मौके पर सीएम समेत देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा समेत रायपुर से विधायक उमेश काऊ मौजूद रहे। इस भव्य भवन में अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अपना दफ्तर होगा।

5 करोड़  की लगात से बने भवन को तय समय पर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बधाई दी है। वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि कोविड के चलते जरूर सरकारी नौकरी की भर्तियों में देरी हुई लेकिन सरकार ने रोजगार वर्ष मनाने का लक्ष्य निर्धारित किया और अब खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगा।

Share This Article