Haridwar : उत्तराखंड : तिरंगे प्रिंट का मास्क बेचने और पहनने वालों की खैर नहीं, सख्त चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : तिरंगे प्रिंट का मास्क बेचने और पहनने वालों की खैर नहीं, सख्त चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathहरिद्वार में तिरंगे को लेकर दुकानदारों और लोगों को खास चेतावनी पुलिस द्वारा दी गई है। जी हां पुलिस ने तिरंगे के प्रिंट वाले मास्क बेचने वाले को चेतावनी दी है। जो तिरंगे के प्रिंट का मास्क बेचेगा उसकी खैर नहीं होगी। तिरंगे के प्रिंट का मास्क बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस राष्ट्रीय ध्वज के अपमान में मुकदमा दर्ज करेगी। बता दें कि हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने जिले के सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बाजारों से लेकर ऑनलाइन अब तरह-तरह के डिजाइन वाले मास्क उपलब्ध हैं। कईलोग कपड़े से मैचिंग तो कई लोग खास प्रिंट के मास्क पहन रहे हैं। वहीं अब बाजारों में राष्ट्रीय ध्वज वाले प्रिंट के भी मास्क देखने को मिले। पहले तो सिर्फ मास्क में तीन रंग केसरिया, सफेद और हरा देखने को मिला लेकिन अब इनके बीच 24 तिलियों से बना चक्र वाला मास्क भी बाजार में देखने को मिला जिसके बाद कुछ संगठनों ने हरिद्वार डीएम से इसकी शिकायत की।उनका कहना है कि ये राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पुलिस के साथ सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वहीँ इस मामले पर डीएम ने एसएसपी से बात की और ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। एसएसपी ने जानकारी दी कि इसके लिए दुकानदारों-व्यापारियों के साथ ही ऐसे मास्क पहनने वाले लोगों को सख्त भी चेतावनी दे दी गई है। अगर कोई तिंरगे प्रिंट के मास्क को बेचता पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article