Dehradun : उत्तराखंड STF के हाथ लगा पचास हजार का ईनामी वसीम, विजयवाड़ा से पकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड STF के हाथ लगा पचास हजार का ईनामी वसीम, विजयवाड़ा से पकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
UTTARAKHAND STF ARRESTS WASIM

UTTARAKHAND STF ARRESTS WASIM

 

उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में एसटीएफ के हाथ पचास हजार का ईनामी वसीम नाम का दुर्दांत अपराधी लगा। एसटीएफ ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी वेशभूषा ही बदल ली थी।

दरअसल उत्तराखंड एसटीएफ को यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले अपराधी वसीम के आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होने की टिप मिली। इसी टिप पर काम करते हुए उत्तराखंड की एसटीएफ विजयवाड़ा की तरफ बढ़ी। हालांकि काम मुश्किल था और अपराधी शातिर। लिहाजा एसटीएफ ने आंध्रा के लोगों की ही तरह की वेशभूषा और खानपान अपनाया। हालांकि वसीम इतनी आसानी से हाथ आने वाला नहीं था। उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ को कई राज्यों की खाक छाननी पड़ी। लगभग 15 दिन और 5000 किमी की यात्रा करने के बाद आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ वसीम के गिरेबां तक पहुंच ही गए। एसटीएफ उसे गिरफ्तार कर उत्तराखंड ला रही है।

वसीम एक शातिर अपराधी है। ये एसटीएफ से भी उलझ चुका है। इसके साथ ही उसपर रुड़की में कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या करने का आरोप भी है। वसीम पर पचास हजार का ईनाम घोषित है।

Share This Article