रुद्रपुर : उत्तराखंड की एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। साथ ही एसटीएफ ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने 5 साल पहले रुद्रपुर में अपहरण को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरमीत सिह पुत्र जगीर सिह निवासी ग्राम बिडौरा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिहनगर के रुप में हुई है। जानकारी मिली है कि आरोपी के खिलाफ पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित नेपाल के थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी 9 साल से पुलिस को चकमा दिए हुए थे और पुलिस की नाक में दम कर ऱखा था। इतना ही नहीं पंतनगर पुलिस ने आरोपी पर 5000 का ईनाम भी घोषित किया था।
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार उनको सूचना मिली कि पश्चिमी यूपी के मेरठ का बदमाश गुरमीत सिह पुत्र जगीर सिह निवासी ग्राम बिडौरा थाना नानकमत्ता जिला उधमसिहनगर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वह कुमाऊं मंडल में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। कोई योजना इसने तैयार की है। आऱोपी की तलाशी के लिए एक टीम मेरठ भेजी गई। वहां से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखंड के उधमसिहनगर या नैनीताल की तरफ रवाना हो गया है। ये सुन पुलिस के हाथ पांव फूल गए। और पुलिस यहां के लिए निकली।
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार साल 2011 अप्रैल महीने में उसने दो अन्य साथियों के साथ रुद्रपुर के पॉंच सितारा होटल रेडीशन के जीएम अरविन्द शिनॉय का रुद्रपुर स्थित सुपर मार्केट के सामने से हथियार की नोंक पर किसी व्यक्ति का किडनैप किया था। इस दौरान उनकी होंडा सिटी कार समेत फोन और नगदी लूटकर फरार हो गए थे। तबसे पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में दो आरोपी वारदात को अंजाम देने के कुछ ही दिनों बाद लूटे हुए माल और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिये गये थे। गुरमीत सिह लूटी गई होंडा सिटी कार के साथ नेपाल भाग गया था। वह करीब 09 वर्षो तक फरार चल रहा था। उसके खिलाफ नेपाल में भी अभियोग पंजीकृत है। वह नेपाल में भी जेल में रहा था। पुलिस से बचने के लिये समय-समय पर वह नेपाल में शरण लेता रहा है। हाल ही में वह मेरठ से किसी वारदात को अंजाम देने के लिये सितारगंज क्षेत्र में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा था। गत देर रात्रि एसटीएफ व पन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरमीत को पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ थाना नानकमत्ता में एनडीपीएस व नेपाल व उत्तर प्रदेश में भी अभियोग पंजीकृत हैं।