Dehradun : उत्तराखंड : प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट फिर एक्टिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट फिर एक्टिव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

Devender Yadav

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। इसकी जानकारी खुद गणेश गोदियाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी थी और कहा था कि वो आमजन के लिए आवाज उठाते रहेंगे। वहीं बता दें कि आज मंगलवार को फिर उनका अकाउंट फिर एक्टिव हो गया। कांग्रेस की उत्तराखंड मीडिया समन्वयक जरिता लैतफलांग ने बताया कि अब उनका ट्विटर अकाउंट फिर बहाल कर दिया गया है।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद ही इंटरनेट मीडिया पर अपना ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने की जानकारी दी। ट्विटर इन दिनों निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। बीते दिनों राहुल गांधी के साथ भी ट्विटर ऐसा ही कदम उठा चुका है। गोदियाल राहुल गांधी के समर्थन में उतर कर मैं भी राहुल, ट्वीट कर मुहिम का हिस्सा रहे। ट्विटर के इस कदम से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। जुझारू तेवर वाले गोदियाल इसे अपनी आवाज दबाने की कोशिश के तौर पर पेश कर रहे हैं।

Share This Article