Highlight : Uttarakhand Foundation Day : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, राज्यपाल ने ली परेड की सलामी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Foundation Day : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, राज्यपाल ने ली परेड की सलामी

Yogita Bisht
2 Min Read
परेड की सलामी

उत्तराखंड आज अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्‍य कार्यक्रम का आयोजन देहरादून पुलिस लाइन में हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरूमीत सिंह रहे। पुलिस लाइन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने परेड की सलामी ली।

राज्यपाल ने ली परेड की सलामी

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्यपाल गुरूमीत सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस लाइन के कार्यक्रम में मौजूद हैं। सीडीएस अनिल चौहान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, धन सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद हैं।

सीएम धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंंड राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।