Dehradun : उत्तराखंड: SSP ने एक साथ कर दिए कई उप निरीक्षकों के तबादले, यहां देखें लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: SSP ने एक साथ कर दिए कई उप निरीक्षकों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
: Pushkar Singh Dhami arrives at his residence to meet former Chief Minister BC Khanduri

: Pushkar Singh Dhami arrives at his residence to meet former Chief Minister BC Khanduri

ऊधमसिंह नगर: ऊधमसिंह नगर जिले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर लगातार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं। उन्होंने एक साथ जिले के 17 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।

1.उप निरीक्षक जगदीश तिवारी, चौकी प्रभारी गूलरभोज से चौकी प्रभारी सरकंडा.
2.उप निरीक्षक ललित बिष्ट, चौकी प्रभारी सर कड़ा से चौकी प्रभारी प्रतापपुर.
3.उप निरीक्षक अवनीश कुमार, प्रभारी चौकी प्रतापपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज.
4.उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, थाना जसपुर से प्रभारी चौकी नादेही.
5.उप निरीक्षक दीपक कौशिक, प्रभारी चौकी नादेही से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी.
6.उप निरीक्षक विनय मित्तल, प्रभारी चौकी सूर्या से प्रभारी चौकी बाजार रूद्रपुर.
7.उप निरीक्षक कमाल हसन, प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी से साइबर सेल.
8.उप निरीक्षक पूरन सिंह, प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सूर्या.
9.उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, पुलिस लाइन से थाना काशीपुर.
10.उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट, थाना बाजपुर से थाना सितारगंज.
11.उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी, पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर
12.उप निरीक्षक बबीता गोस्वामी, थाना रुद्रपुर से थाना ट्रांजिट कैंप
13.उप निरीक्षक सहदुलबहार, पुलिस लाइन से थाना किच्छा
14- उप निरीक्षक हेमचंद सिंह, थाना किच्छा से प्रभारी चौकी सूतमिल
15- उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, थाना जसपुर से थाना रुद्रपुर
16- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, थाना रुद्रपुर से जसपुर
17-उपनिरीक्षक बीना पपोला थाना, काशीपुर से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ काशीपुर (थाना काशीपुर की विवेचनात्मक कार्य भी करेंगी)।

Share This Article