Uttarakhand : 69th National Film Awards: राष्ट्रीय स्तर पर छायी उत्तराखंड की बेटी, सृष्टि की ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

69th National Film Awards: राष्ट्रीय स्तर पर छायी उत्तराखंड की बेटी, सृष्टि की ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
UTTARAKHAND SRISHTI

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है। सभी विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। इन विजेताओं में से एक उत्तराखंड की बेटी सृष्टि भी है। सृष्टि लखेरा को उनकी फिल्म ‘एक था गांव’ के लिए बेस्ट नॉन फीचर फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म को सृष्टि ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था।

टिहरी की रहने वाली है सृष्टि

सृष्टि उत्तराखंड में टिहरी जिले की रहने वाली है। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) फिल्म महोत्सव में 35 वर्षीय सेमला गांव निवासी सृष्टि की फिल्म को पहले ही इंडिया गोल्ड श्रेणी में जगह मिली है।

गढ़वाली और हिंदी भाषा में है फिल्म

फिल्म गढ़वाली और हिंदी भाषा में बानी है। इस फिल्म में घोस्ट विलेज यानी पलायन से जो गांव खली हो चुके है उसको दर्शाया गया है। ऋषिकेश में सृष्टि का परिवार रहता है। उनके पिता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केएन लखेरा ने बताया की उनकी बेटी 13 साल से इस फील्ड में काम कर रही है।

पलायन के दुख को दिखाती है फिल्म

फिल्म में उत्तराखंड के गांव में हुए पलायन की पीड़ा को दिखाया गया है। सृष्टि ने बताया की उनके गांव में पहले 40 लोगों का परिवार रहता था। आज के समय में वह केवल पांच-सात लोग ही है।

इसी चीज़ को उन्होंने अपनी एक घंटे की फिल्म में दर्शाया है। फिल्म में दो एहम किरदार है। एक 80 साल की लीला देवी और दूसरा 19 साल का किशोरी गोलू। सृष्टि ने नेशनल अवार्ड जीतकर सिर्फ परिवार का नाम नहीं पूरे उत्तराखंड का नाम ऊंचा किया है।

Share This Article