Champawat : उत्तराखंड : SDM की खास पहल, खिल उठे गरीब परिवारों के चेहरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : SDM की खास पहल, खिल उठे गरीब परिवारों के चेहरे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Deepawali gift

Deepawali gift

 

टनकपुर : टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पत्नी के साथ मिलकर खास पहल कीl उन्होंने इस दीपावली की लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट लाने का काम कियाl दीपावली के खास मौके पर गरीब परिवारों के साथ पर्व मनाया l इन परिवारों को उन्होंने दीपावली किट देकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कियाl

दीपावली के खास मौके पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया और उनकी पत्नी गुंजन शर्मा कफल्टिया (सहायक आयुक्त आयकर विभाग) ने नगर के 50 निर्धन परिवारों को दीवाली किट भेट कीl गरीब परिवारों SDM  और उनकी पत्नी  का आभार व्यक्त कियाl  उनका कहना था कि पहली बार ऐसे अधिकारी को हमने देखा है, जो परिवार सहित गरीब बस्ती में आकर हमे दिवाली मनाने का सामान देकर हमारे हाल चाल पूछ रहे हैं l

वहीँ, इस संबंध में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसो जैसे दीपावली, होली के त्यौहार तथा जन्मदिवस आदि गरीब परिवारों के साथ ही मनाने की परंपरा हैl उन्होंने कहा कि समाज एवं देश ने हमें बहुत कुछ दिया हैl उसके बदले समाज को कुछ वापस देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है।

Share This Article