Dehradun : उत्तराखंड: सीएम धामी पर बना गीत, 'बातें कम, काम ज्यादा', CM ने किया रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: सीएम धामी पर बना गीत, ‘बातें कम, काम ज्यादा’, CM ने किया रिलीज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
'Baate less

'Baate less

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में “बातें कम-काम ज्यादा” गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली, व्यवहार, आचार-विचार, युवा जोश, सकारात्मक सोच एवं उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित गीत “बातें कम-काम ज्यादा” को यू-ट्यूब पर लॉंन्च किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर जो प्रयास किये जा रहे हैं, इनका समावेश कर गीत के रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। हिन्दी भाषा में तैयार किये गये इस गीत की निर्माता सावित्री बसेड़ा, निर्देशक डीएस बिष्ट और रिकॉर्डिंग/मास्टरिंग/मिक्सिंग का कार्य पवन गुसांई द्वारा किया गया है।

इस गीत में संगीत राकेश भट्ट द्वारा दिया गया है और भूपेन्द्र बसेड़ा, मनोज सिंह सामन्त, भगत मेहता, सोनम राजलक्ष्मी एवं अन्य साथी कलाकारों ने इस गीत को संयुक्त रूप से स्वर दिया है। गीत के विमोचन के अवसर विधायक देशराज कर्णवाल, गीत से जुड़े हुये बीबी इंटरटेनमेंट की टीम और गीत निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कलाकार उपस्थित थे।

Share This Article