पिथौरागढ़: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पिथौरागढ़ जिले के अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं, मुनस्यारी में हल्की बारिश भी हुई है। जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
जिले की पंचाचूली, नागनीधूरा, नामिक, हंसलिंग, राजरंभा, नागनीधूरा, नामिक, मिलम और हीरामणि की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। जबकि मुनस्यारी बाजार और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। जानकारी के अनुसार धारचूला के गुंजी, दांतू और बूंदी के अधिक ऊंचे क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी की खबर है। बर्फबारी का असर निचले इलाकों में देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ गई है।