देहरादून: जंगलों की आग से अभी पूरी तरह निजात नहीं मिली है, लेकिन कुछ जिलों में देर रात हुई बारिश से काफी राहत मिली है। गंगोत्री, यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय जिलों में बारिश-ओलावृष्टि हुई, जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ी। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बने रहने के बाद मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बारिश-ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।