Highlight : उत्तराखंड : जान बचाने बिजली की तारों पर चढ़ गया सांप, इनसे था खतरा...VIDEO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : जान बचाने बिजली की तारों पर चढ़ गया सांप, इनसे था खतरा…VIDEO

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

हल्द्वानी : नगर निगम के ठीक नीचे आनंद बाग कॉलोनी में उस वक्त लोग टेंशन में आ गए जब उन्होंने बिजली की लाइन के तार में विशालकाय सांप को चलते हुए देखा। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में बमुश्किल बिजली की तार से सांप को रेस्क्यू किया।

आनंद बाग कॉलोनी के लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि बिजली के तार में विशालकाय सांप चल रहा है जिस पर वन विभाग हल्द्वानी रेंज के वन बीट अधिकारी कमल सिंह मौके पर पहुंचे और सीढ़ियां लगाने के बाद काफी मशक्कत के बाद विशालकाय सांप को रेस्क्यू किया गया।

नेवलों के हमले से बचने के लिए सांप बिजली की लाइन पर चढ़ गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि नेवलों द्वारा सांप को काटने का प्रयास किया गया था लिहाजा खुद को बचाने के लिए पेड़ में चढ़ते हुए सांप बिजली की तार तक पहुंच गया और बिजली की तार पर आगे चलने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बमुश्किल वन विभाग ने रेस्क्यू कर सांप को तार से निकाला।

Share This Article