Big News : उत्तराखंड : चालाकी दिखाई, फिर भी पकड़े गए, 1.81 लाख बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : चालाकी दिखाई, फिर भी पकड़े गए, 1.81 लाख बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

अल्मोड़ा: इस बाद चुनाव में लगातार नकदी और शराब पकड़ी जा रही है। 2017 के मुकाबले इस बार नकदी अब तक एक करोड़ ज्यादा पकड़ी जा चुकी है। शराब पकड़े जाने के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। निष्पक्ष व पारदर्शी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का छापामार अभियान जारी है। अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही अनधिकृत चुनाव सामग्री व कैश पर खास नजर रखी जा रही है।

इसी के तहत कप्तान के निर्देश पर सल्ट विकासखंड में सघन मुहिम चलाकर कैंटर चालक के पास से 1.81 लाख रुपये कैश बरामद कर धनराशि सीज कर दी गई है। फ्लाइंग स्कॉट टीम व पुलिस ड्राइवर से गहन पूछताछ कर रही है। अलबत्ता वह धनराशि से संबंधित सही जानकारी नहीं दे सका है। पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मान कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला सल्ट विकासखंड के चौड़ी घट्टी क्षेत्र का है। एफएसटी व पुलिस टीम ने रानीखेत रामनगर हाईवे पर मैदान की ओर से आ रहे कैंटर यूके 4सीए 8643 को संदेह के आधार पर रोक तलाशी ली। इस दौरान चालक प्रकाश सागर पुत्र मोहन सागर दुर्गा मंदिर के पास रामनगर के पास से 1.81 लाख रुपये बरामद किए गए।

चालक धनराशि से संबंधित कागजात या अन्य कोई सबूत पेश न कर सका जिससे कैश के वैध होने का पता लगता। एफएसटी प्रभारी रमेश चंद्र पांडे के मुताबिक इसे आचार संहिता के मद्देनजर धनराशि के चुनाव मेें दुरुपयोग की संभावना मानते हुए कैश को सीज कर दिया। चालक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Share This Article