Big News : उत्तराखंड : गली नंबर-5 में मची अफरा-तफरी, पहले साथ खाना खाया, फिर भाई को मार दी गोली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : गली नंबर-5 में मची अफरा-तफरी, पहले साथ खाना खाया, फिर भाई को मार दी गोली

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news
police man shot dead in police station party

Breaking uttarakhand news

रामनगर: रामनगर में देर रात हत्या से सनीसनी फैल गई। यहां बीती रात लगभग 3 बजे मालधन चौड़ की गली नम्बर-5 निवासी भगत (50) पुत्र बलबीर को उसी के ममेरे भाई सुल्तानपुर पट्टी निवासी ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि रात लगभग 11 बजे तक भगत के घर पर दोनों ने साथ खाना खाया। उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

भगत का ममेरा भाई उस समय तो चला गया। लेकिन, रात लगभग 3 बजे वो फिर से आ धमका। उसने दरवाजा खुलवाया। जेसे ही भगत ने दरवाजा खोला सुल्तानपुर पट्टी निवासी खनन माफिया ममेरे भाई ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मालधन चैकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article