Highlight : उत्तराखंड: भीषण अग्निकांड में दुकानें जलकर राख, टल गया बड़ा हादसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: भीषण अग्निकांड में दुकानें जलकर राख, टल गया बड़ा हादसा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में भीषण अग्निकांड में दो दुकानें जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना कई और दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थी। आग लगने से बनभूलपुरा क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाने के पास फर्नीचर की दुकान में सुबह करीब ती बजे आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि पास में टायर की दुकान को भी उसने अपने चपेट में ले लिया।

आग के चलते दोनों दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने बमुश्किल 2 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Share This Article