सितारगंज 24 घंटे हुई लगातार बारिश के बाद क्षेत्र में चारों तरफ पानी भर गया है नदियां उफान पर गए हैं खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की फसल की पूरी तरह बेकार हो चुकी है। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भी पानी भर गया, जिससे कारण लोगों का आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है।
24 घंटे से अधिक हुई बरसात में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है जहां लोगों ने बारिश पूरी होने पर गर्मी से राहत की सांस ली थी और किसान भी खुश नजर आ रहे हो लेकिन लगातार हुई बरसात ने किसानों के माथे पर सिकन ला दी है वहीं निचले बस्तियों में पानी भर गया है नदियां पूरी तरह उफान पर है। कृषि मंडी में स्थित तहसील और उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पूरी तरह पानी जमा हो गया है आलम यह है कि उप जिलाधिकारी कार्यालय में लोगों का आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है मंडी सचिव का कहना है कि पानी की निकासी के लिए सफाई कर्मी लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि नाले बंद पड़े हैं अगर कर्मचारियों से नाली नहीं खुले तो जेसीबी मशीन लगाकर पानी निकाला जाएगा।