Big News : उत्तराखंड: स्कूल ने व्हाट्सएप पर मांगी फीस, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: स्कूल ने व्हाट्सएप पर मांगी फीस, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Arun mohan joshi

Arun mohan joshiदेहरादून: सरकार ने स्कूलों को अभिभावकों पर फीस के लिए दवाब नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं। केवल उन स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के लिए कहा गया है, जो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। बावजूद कई स्कूल अभिभावकों पर लगातार फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। फीस के लिए मनमानी करने वाले राजधानी देहरादून के एक स्कूल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। स्कूल की ओर से अभिभावकों को एसएमएस और व्हाट्सअप के जरिए फीस का दबाव बनाया जा रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। खंड विकास अधिकारी का कहना है कि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। पटेलनगर थाने में की गई शिकायत का डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने संज्ञान लिया और तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन पर आईपीसी 188 और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन इकबाल सिंह ने कहा कि केवल एक मई को एक मैसेज भेजा गया था। जिसके बाद किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं।

Share This Article