Big News : उत्तराखंड रोडवेज- होली पर घर जाने के लिए टिकट बुक है कराया तो दें ध्यान, वरना सीट मिलना नहीं होगा आसान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड रोडवेज- होली पर घर जाने के लिए टिकट बुक है कराया तो दें ध्यान, वरना सीट मिलना नहीं होगा आसान

Yogita Bisht
4 Min Read
Uttarakhand-Roadways

होली का त्यौहार नजदीक है। जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित है। लोग त्यौहार मनाने के लिए अपने घरों को जाते हैं। खासकर पहाड़ों से कामकाज के लिए बाहर रह रहे लोग त्यौहारों में पहाड़ों को रूख करते हैं। अगर आप भी होली में घर जाने की प्लॉनिंग कर रहे हैं तो ध्यान दें वरना आपको भी रोडवेज की बसों में सीट मिलना मुश्किल हो सकता है। अब केवल उन्‍हें ही पहले सीट मिलेगी, जिन्‍होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराया होगा।

होली पर घर जाने के लिए कर रहे हैं रोडवेज की बसों का इस्तेमाल तो जान लें ये बात

होली पर अगर आप भी रोडवेज की बसों से घर जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो ध्यान दें। अगर आपने भी होली पर घर जाने के लिए उत्‍तराखंड रोडवेज बस में टिकट बुक कराया है तो आपको भी सीट मिलने में दिक्कत हो सकती है। क्योंकि पुराने साफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों का रिकार्ड टिकट मशीन में नहीं दिख रहा है।

एक मार्च से पहले बुक की हुई टिकटों में आ रही दिक्कत

दरअसल यात्रियों की सुविधा का हवाला देकर उत्तराखंड परिवहन निगम ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग साफ्टवेयर तो अपग्रेड कर लिया। लेकिन इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये दिक्कतें उन यात्रियों को आ रही हैं जिन्होंने अपना टिकट एक मार्च से पहले बुक किया हुआ है। 

यात्रियों का टिकट मशीन में नहीं दिख रहा रिकार्ड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग साफ्टवेयर को अपग्रेड करने के बाद एक मार्च से नए साफ्टवेयर पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा रही है। लेकिन इसमें पुराने साफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों का रिकार्ड टिकट मशीन में नहीं दिख रहा। ऐसे में यात्रियों का रिकार्ड टिकट मशीन में ना आने से परिचालक ऐसे यात्रियों को सीट देने से इन्कार कर रहे हैं।

पुराने साफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर मिले सीट – परिवहन निगम

लगातार इसकी शिकायत मिलने के बाद शनिवार को परिवहन निगम ने आदेश जारी किए कि पुराने साफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सीट उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही मुख्यालय ने सभी डिपो को ऐसे यात्रियों की सूची उपलब्ध करा दी है।

इस आदेश में कहा गया है कि परिचालक बस अड्डे पर तभी टिकट बनाएं, जब ऑनलाइन टिकट के यात्री बस में बैठ चुके हों। इसके साथ ही अगर किसी यात्री की ऑनलाइन बुकिंग का विवरण उपलब्ध नहीं है तो यात्री को टिकट बुकिंग से जुड़ा साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा।

यात्रियों को वीआईपी सीट देने के निगम मुख्यालय ने दिए निर्देश

नए-पुराने साफ्टवेयर के चलते अगर किन्हीं दो यात्रियों ने एक ही सीट बुक करा दी है तो ऐसे में निगम मुख्यालय ने उनमें से एक को बस में रिजर्व में रहने वाली वीआइपी सीट एक या दो नंबर देने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।