Big News : उत्तराखंड: ट्रैक्टर से टकराई रोडवेज बस, 16 यात्री घायल, चालक की हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: ट्रैक्टर से टकराई रोडवेज बस, 16 यात्री घायल, चालक की हालत गंभीर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: दिल्ली से ददेर रात सवारियां लेकर हल्द्वानी के लिए निकली रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई। इस हादसे में बस के चालक-परिचालक समेत 16 लोग घायल हो गए। हलद्वानी डिपो की बस देर रात करीब 11.45 पर दिल्ली के आंनद बिहार बस अड्डे से 22 यात्रियों को लेकर चली थी।

करीब 3 बजे के लगभग बस मुरादाबाद बाईपास से आ रही थी कि तभी एक टैक्टर ट्रॉली सड़क से मुड़ने लगी। ट्रैक्टर चालक के अचानक मोड़ने से हादसा हो गया। बस चालक ने बस को काबू करने की बहुत कोशिश की, लेकिन बस काबू नहीं हुई। बस के टकराने की जोरदार आवाज से गहरी नींद में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

बस के चालक गुरुचरण सिंह को गम्भीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि परिचालक दीपाल सिंह को भी काफी चोट आई है। परिचालक द्वारा फोन कर सूचना देने पर 15 मिनट के अंतराल में पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वो बस में ही फंस गये थे।

6 यात्री जो ठीक थे उन्हें काठगोदाम डिपो की बस में रुदपुर और हल्द्वानी को भेज गया। एक यात्री द्वारा दुर्घटना होने के बाद एक बस काठगोदाम डिपो की आई थी। लेकिन, उनके द्वारा दरवाजा नही खोला और बस लेकर रफूचक्कर हो गए, जिससे बस में बैठे यात्रियों ने काफी आक्रोश था।

Share This Article