Haridwar : उत्तराखंड : पहली बारिश में ही उखड़ गई सड़क, ग्रामीण खुद कर रहे मरम्मत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पहली बारिश में ही उखड़ गई सड़क, ग्रामीण खुद कर रहे मरम्मत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

रुड़की: रुड़की से 20 किलोमीटर दूर इब्राहिमपुर मसाई गांव के लिए जाने वाली सड़क बारिश के कारण पूरी तरह से उखड़ गई है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण हाल के दिनों में ही हुआ था। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिसके चलते यह पहली बारिश भी नहीं झेल पाई।

ग्रामीणों का आरोप है कि नाले पर 5 पिलर का पुल बनाया जाना था, लेकिन पुल को तीन पिलर का ही बना दिया गया। उनका आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी ना तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और ना ही किसी जनप्रतनिधि ने इसका संज्ञान लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी और जनतिप्रतिनिधि कितने संवेदनशील हैं।

पहली बारिश में मार्ग के खस्ताहाल होने के बाद अब ग्रामीणों ने खुद ही मार्ग की हालत सुधाने का काम शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मार्ग की बदहाली के कारण लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।

आलम यह है कि सड़क का काफी हिस्सा गायब हो गया है। दरअसल, सड़क निर्माण के दौरान नाले पर ड्रनेज के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके चलते पानी को निकासी नहीं मिली और वह अपने साथ पूरी सड़क को ही बहा ले गया। अब लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।

Share This Article