Highlight : उत्तराखंड : ना सड़क बनी, ना पुल, ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ना सड़क बनी, ना पुल, ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: गौलापार नकायल गांव के ग्रामीणों ने आज बुध पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। नकायल गांव के दर्जनों लोग भारी बारिश में भी बुध पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि 2013 में मुख्यमंत्री ने उनके गांव को जोड़ने के लिए सड़क और पुल की घोषणा की थी लेकिन 8 साल बाद भी ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं।

हर साल बरसात में 3 महीने जान जोखिम में डालकर नकायल गांव के लोगों को जिंदगी जीनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है की वो विकास के लिए ही जनप्रतिनिधियों को चुनते हैं और जब जनप्रतिनिधि ही विकास न कर सके तो जनप्रतिनिधि चुनकर क्या फायदा, लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में ग्रामीण पूरी तरह से चुनाव बहिष्कार करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर उससे पूर्व सड़क और पुल का काम शुरू हो जाता है तब ही ग्रामीण इस बारे में कुछ सोचेंगे अन्यथा ग्रामीणों की जनप्रतिनिधियों से पूरी तरह से उम्मीद टूट चुकी है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का भी कई बार ग्रामीणों को पुल और सड़क बनाने का आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन ग्रामिणों को आज तक सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी है।

Share This Article