Highlight : उत्तराखंड: लगातार बारिश से उफनाई नदियां, मदद के लिए SDRF मुस्तैद, देखें VIDEO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: लगातार बारिश से उफनाई नदियां, मदद के लिए SDRF मुस्तैद, देखें VIDEO

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
sdrf

पिथौरागढ़ : भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से मैदान तक गलातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पिछले मर्तबा भारी बारिश के कारण पुल बह गए थे, जो अब तक नहीं बन पाए। इसके चलते लोगों को नदी पार करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं का साहारा लेना पड़ रहा है।

इस दौरान लोगों की मदद के लिए एसडीआएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। पिथौरागढ़ के कुलगाड़ में वैकल्पिक बनाए गए पुल पर ग्रामीणों द्वारा प्रयोग में नहीं लाया गया, क्योंकि उस पुल से नदी पार करना खतरे से खाली नहीं था। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीआरएफ का सहयोग मांगा, एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा रोप के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को सकुशल नदी पार कराई गई।

Share This Article