Almora : उत्तराखंड : नदी में आया उफान, बहने लगी कार, बाल-बाल बचे लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नदी में आया उफान, बहने लगी कार, बाल-बाल बचे लोग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh
FILE PHOTO
aiims rishikesh
FILE PHOTO

अल्मोड़ा: भकूना गांव (ताकुला ब्लॉक) में अतिवृष्टिड्ढ के बाद बिनसर नदी उफान पर आ गई। देखते ही देखते बाढ़ से हालात बन गए। नदी के वेग मेें उधर से गुजर रही कार ही बह गई। उसमें सवार लोग और चालक ने किसी तरह उतर कर जान बचाई। वाहन काफी दूर तक बहने के बाद पत्थरों के सहारे अटक गया। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश डंगवाल ने बताया कि नाई ढौन रोड पर पुल निर्माण के लिए चार माह पूर्व खदान कराया गया था।

इससे स्थिति बिगडने लगी है। मूसलधार से बिनसर नदी के विकराल रूप लेने से गांव का सार्वजनिक मार्ग भी बह गया है। उन्होंने प्रशासन व विभाग से पुल निर्माण में तेजी लाने तथा बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाने की मांग उठाई है। ताकि जनसुरक्षा के साथ ही आसपास की कृषि भूमि को कटान से बचाया जा सका।

Share This Article