Dehradun : उत्तराखंड : इस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये बनीं उत्तराखंड टाॅपर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : इस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये बनीं उत्तराखंड टाॅपर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Adarsh Tripathi

Adarsh Tripathi

 

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उदीशा ने प्रदेश में टॉप किया है। आयोग ने इसी साल 22 मई को पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था।

चयनित उम्मीदवारों को 17 से 20 सितंबर के बीच साक्षात्कार लिया गया था। इसमें 17 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। पहले स्थान पर उदीशा सिंह, दूसरे स्थान पर आदर्श त्रिपाठी और तीसरे स्थान पर अंजू रहे। अंतिम परीक्षा में अनारक्षित की कटऑफ 488, अनारक्षित उत्तराखंड महिला श्रेणी की 486, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 408, अन्य पिछड़ा वर्ग की 444, अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तराखंड महिला की 460 और अनुसूचित जाति की कटऑफ 419 रही है।

परीक्षा में उदीशा सिंह, आदर्श त्रिपाठी, अंजू के अलावा हर्षिता शर्मा, स्नेहा नारंग, प्रियांशी नगरकोटि, गुलिस्ता अंजुम, प्रिया शाह, आयशा फरहीन, जहां आरा अंसारी, नितिन शाह, संतोष पच्छमी, शमशाद अली, देवांश राठौर, सिद्धार्थ कुमार, अलका और नवल सिंह बिष्ट ने भी सफलता हासिल की है।

Share This Article