Dehradun : उत्तराखंड: इस परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, यहां देखें परिणाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: इस परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
देहरादून: विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) परिणाम बोर्ड ने घोषित कर दिया है। यूटीईटी प्रथम में 20.20 और द्वितीय में 17.81 फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यह परीक्षा 26 नवंबर को राज्य के 178 केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी।

यूटीईटी प्रथम में पंजीकृत 44972 अभ्यर्थियों ने से 33779 शामिल हुए। इनमें से 6822 उत्तीर्ण हुए। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 रहा। यूटीईटी द्वितीय में पंजीकृत 39875 में से 31379 ने परीक्षा दी और 5589 उत्तीर्ण हुए।

इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 17.81 रहा। सचिव ने बताया कि जो अभ्यर्थी परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रत्यावेदन कर सकते हैं। परिणाम को विभाग ने वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस पर देख सकते हैं।

Share This Article