Dehradun : उत्तराखंड: पढ़ो दून, बढ़ो दून, जानें DM आशीष श्रीवास्तव के इस अभियान की खासियत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पढ़ो दून, बढ़ो दून, जानें DM आशीष श्रीवास्तव के इस अभियान की खासियत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
badho doon

badho doon

देहरादून: देहरादून जिले में ‘पढ़ो दून, बढ़ो दून’ के साक्षरता अभियान के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। यह देशभर में साक्षरता का अनूठा प्रयास है। ‘पढ़ो दून, बढो दून’ को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के शिक्षकों, बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों और विद्यार्थियों के सहयोग से यह असंभव हो पाया है। DM आशीष श्रीवास्तव इस अनोखे साक्षरता अभियान के तहत जनपद देहरादून में 37 हजार से भी अधिक लोगों को साक्षर किया गया।

जिलाधिकारी ने ‘पढ़ो दून, बढो दून’ के अनोखे साक्षरता अभियान को साकार करने वाले शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, वाॅलन्टियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हांेंने कहा कि यह साक्षरता अभियान अब पूरे देश और प्रदेश को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। वहीं, देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली का कहना है कि यह शिक्षा विभाग के लिए भी खुशखबरी है कि देहरादून जनपद में साक्षरता का अभियान सत प्रतिशत पूरा कर लिया गया।

Share This Article