Big News : उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को जनता ने सुनाई फेसबुक पर खरी खोटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को जनता ने सुनाई फेसबुक पर खरी खोटी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CABINET MINISTER YASHPAL ARYA

देहरादून : परिवहन और कैबिन मंत्री यशपाल आर्य को फेसबुक पर एक पोस्ट करना भारी पड़ गया। मंत्री की एक पोस्ट पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली और मंत्री जी को खूब खरी खोटी सुनाई। जी हां बता दें कि परिवहन मंत्री य़शपाल आर्य ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमे उन्होंने एक फोटो भी शेयर की। फोटो में लिखा था सबका साथ सबका विकास..बस फिर क्या था लोगों ने इस पोस्ट पर जमकर भड़ास निकाली और परिवहन मंत्री को कई मुद्दों को लेकर घेरा। किसी यूजर ने परिवहन विभाग की खस्ता हालत के बारे में कमेंट किया तो किसी ने सड़क को लेकर तो किसी ने उन्हें दल बदलू कहकर लताडा।

CABINET MINISTER YASHPAL ARYA

एक यूजर ने लिखा कि आप सिर्फ अपना विकास करते हो जनता का नहीं। एक यूजर ने लिखा कि उत्तराखंड परिवहन व्यवस्था के बुरे हाल हैं। किसी ने महंगाई को लेकर मंत्री को घेरा। एक यूजर ने लिखा कि ये कभी काग्रेंस कभी बीजेपी मे कुदते रहते है जनता इनके कामो से भली भांति अवगत है अब नही चलेगा ऐसा। किसान ऐकता जिंदाबाद। तो एक यूजर ने लिखा कि सर जी 6 महीने से अधिक समय हो गया, पेंशन क्यों रोकी गयी है,बुजुर्गों, दिव्यांजनो की और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण से मिला 6000 भी नही दिया गया है, 1200 पेंशन में अगर किसी का घर 6 महीने नही चलता सर, पेंशन को 3000 महीना कीजिये

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कहां होरा सर सबका बिकाश जनता तो रोड पर है। एक ने लिखा कि पहले अपना विकास करो देश का बादमे करना। एक ने लिखा कि रोडेवेज की लंका लग गयी है महोदय। कुछ हो पायेगा।।??

CABINET MINISTER YASHPAL ARYA CABINET MINISTER YASHPAL ARYA CABINET MINISTER YASHPAL ARYA

Share This Article