उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में Uttarakhand Premier League का आयोजन होने जा रहा है। cricket association of uttarakhand(CAU) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेंगी। टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले जाएंगे। हर एक दिन दो मैच खेले जाएंगे। एक मैच दिन में और एक मैच रात में खले जाएंगे।
कहां खेले जाएंगे मुकाबले
सारे मुकाबले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीएयू के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की cricket association of uttarakhand(CAU) को मान्यता मिलने के बाद ये पहली लीग है जो CAU ऑर्गनाइज़ करवा रहा है। हर एक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। टीम का सेलेसकशन भी सीएयू द्वारा किया गया है।
आईपीएल के खिलाड़ी भी खेलेंगे टूर्नामेंट
आईपीएल का हिस्सा रह चुके खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। राजन कुमार, आकाश मधवाल,आदित्य तारे आदि यूपीएल में भी अपना जलवा दिखाएंगे। दिन में मैच साढ़े तीन बजे शुरू होगा। तो वहीं रात को साढ़े सात बजे मुकाबला शुरू होगा।
कल यानी 18 जून को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी और ड्रेस का अनावरण किया। अनावरण के दौरान CAU टी-20 क्रिकेट चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, यूपीएल निदेशक अनुज बंसल आदि शामिल थे।
टीमों के नाम
टूर्नामेंट में हर एक दिन दो मैच होंगे। एक सुबह और एक शाम। तो वहीं तीन मुकाबले 26 जून को होंगे। छह टीमें UPL का हिस्सा होंगी। जिसमें टिहरी टाइटंस,देहरादून दबंग, हरिद्वार हीरोज,ऊधमसिंंह नगर टाइगर,नैनीताल निंजा, पिथौरागढ़ चैंप्स शामिल है।
आईपीएल के स्तर पर होगा UPL
सीएयू सचिव महिम वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की cricket association of uttarakhand का आयोजन आने वाले समय में आईपीएल के स्तर पर होगा। टीमों को बढ़ाया जाएगा। साथ ही प्लेयर्स की नीलामी भी की जाएंगी। इसके साथ ही महिला क्रिकेट खिलाडियों का हंसा धनै टूर्नामेंट भी UPL के जैसे ही होगा।